कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग का चौथा मैच आज खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पेशावर ने गेंदबाजी का चुनाव किया है। यह मुकाबला पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर के बीच खेला जा रहा है। क्वेटा की कमान सरफराज अहमद के हाथों में है तो पेशावर की कप्तानी डैरन समी कर रहे हैं। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी।
अबतक इन दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच खेले हैं। इसमें क्वेटा की टीम को जीत मिली है और वह अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है। जबकि पेशावर को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पेशावर पहली जीत के इरादे से मैच में उतरेगी।
पेशावर जाल्मी प्लेइंग इलेवनः टॉटॉम बैंटन, कामरान अकमल , हैदर अली, शोएब मलिक, लियाम लिविंगस्टोन, लियाम डॉसन, डैरन सैमी, वज़न रियाज़, हसन अली, मोहम्मद आमिर ख़ान, राहत अली।
क्वेटा प्लेइंग इलेवनः जेसन रॉय, शेन वॉटसन, अहमद शहजाद, सरफराज अहमद , आजम खान, मोहम्मद नवाज, टाइमल मिल्स, अहसान अली, सोहेल खान, मोहम्मद हसनैन, फवाद अहमद।
इस मुकाबले का टॉस अब से बस थोड़ी ही देर में होने जा रहा है। टॉस का भी रोल काफी अहम होने वाला है। देखना होगा कि सिक्का आखिर किसके पक्ष में गिरता है।
क्वेटा और पेशावर की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। क्वेटा जहां अपनी लय को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी तो वहीं पेशावर भी जीत का खाता खोलने के इरादे उतरेगी।
पाकिस्तान सुपर लीग के इस मुकाबले में क्वेटा की तरफ से जेसन रॉय तूफानी पारी खेल सकते हैं। लीग मैच में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन बेजोड़ रहता है। देखना होगा कि आखिर पेशावर आखिर किस रणीनीति के साथ उतरती है।
अपने पहले मैच में पेशावर की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसे इस मुकाबले में पहली जीत की तलाश होगी। वहीं, क्वेटा अपनी लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा।
पाकिस्तान सुपर लीग के पहले मैच में क्वेटा ने शानदार जीत दर्ज की थी। उसकी नजर होगी कि वह अपनी इस लय को बरकरार रखे। देखना होगा कि पेशावर किस रणनीति से उतरती है।