पाकिस्तान सुपर लीग 2020 का 7वां मैच लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। लाहौर की कमान सोहेल अख्तर के हाथों में है तो इस्लामाबाद की कप्तानी शादाब खान कर रहे हैं। दोनों टीमें के लिए यह अहम मैच होने वाला है।
अंकतालिका के लिहाज से देखें तो इस्लामाबाद की टीम ने अबतक दो मैच खेले हैं और उसे एक में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दूसरी ओर लाहौर कलंदर्स की टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में दोनों टीम इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं…
लाहौर कलंदर्स संभावित प्लेइंग इलेवनः फखर ज़मान, क्रिस लिन, मोहम्मद हफीज, बेन डंक, डेन विलास , सोहेल अख्तर, डेविड विसे, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, उस्मान शिनवारी, दिलबर हुसैन।
इस्लामाबाद संभावित प्लेइंग कॉलिन मुनरो, ल्यूक रोंची, दाविद मालन, हुसैन तलत, कॉलिन इनग्राम, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, अमद बट, मुहम्मद मूसा, आकिफ जावेद।
