KPK vs SIN, Khyber Pakhtunkhwa vs Sindh 7th T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates:पाकिस्तान में खेले जा रहे नेशनल टी-20 कप मुकाबले का सातवां मैच आज यानी कि 16 अक्टूबर को खैबर पख्तूनवा और सिंध के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। ये मैच इकबाल स्टेडियम फैसलाबाद में खेला जाएगा। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।

अंकतालिका के लिहाज से देखें तो खैबर पख्तूनवा ने अभी तक एक मैच खेला है और उसमें उसने शानदार जीत हासिल की है। वहीं, सिंध की टीम ने 2 में से एक मैच जीतकर अंकतालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं…

खैबर पख्तूनवाः फखर ज़मान, साहिबज़ादा फरहान, मोहम्मद रिज़वान, आदिल अमीन, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद मोहसिन, खुशिल शाह, जुनैद खान, उस्मान खान शिनवारी, ज़ोहैब खान और मोहम्मद इलियास।

सिंधः आबिद अली, खुर्रम मंज़ूर, असद शफ़ीक़, साद अली, सरफ़राज़ अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फवाद आलम, अनवर अली, मीर हमज़ा, मोहम्मद हसनैन, सईद शकील अहसन अली, सोहेल खान।