पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम आज भी दिग्गज बॉलर्स में शुमार किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय करियर में 916 शिकार कर चुके वसीम की स्विंग बॉलिंग ने महानतम बल्लेबाजों को दहशत में रखा है लेकिन अब क्रिकेट को दूसरा वसीम अकरम मिल चुका है। ये खिलाड़ी पाकिस्तान की ओर से अंडर-19 विश्व कप में भी खेल रहा है। बता दें कि अंडर-19 से ही विराट कोहली जैसी प्रतिभाएं सेलेक्टर्स की नजरों में आई हैं।

खुद वसीम अकरम का कहना है कि ‘युवा शाहीन अफरीदी को देख उन्हें अपने शुरुआती दिनों की यादें ताजा हो जाती हैं। लंबे कद के शाहीन लेफ्ट आर्म गेंदबाज हैं, जो मुझे मेरे उन दिनों की याद दिलाते हैं जब मैं खुद युवा था।’

वसीम अकरम ने तो इस गेंदबाज को अंडर-19 विश्व कप को लेकर सलाह भी दे डाली है। वसीम का कहना है कि शाहीन न्यूजीलैंड में स्विंग को अपना खतरनाक हथियार बना सकते हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी 2018 से होने जा रही है। वहीं फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया 3-3 बार खिताब को अपने नाम कर चुकी है।

बता दें कि 17 वर्षीय शाहीन ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में ही 39 रन देकर 8 विकेट चटका सनसनी मचा दी थी। 145 किमी/प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले शाहीन ने उस मैच में खान रिसर्च लेबोरेटरीज की ओर से खेलते हुए रावपिंडी के खिलाफ दूसरी पारी में 15 ओवर में 39 रन देकर 8 विकेट झटके थे। इसके बाद शाहीन दिग्गज क्रिकेटरों की नजर में आए और जल्द उन्हें अंडर-19 विश्व कप के लिए भी मौका मिला।

फोटो गैलरी:

वसीम अकरम ने अपने 19 साल के करियर के दौरान 104 टेस्ट मैचों की 147 पारियों में 414 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.59 रहा। वहीं बात अगर 356 वनडे की करें तो इसमें उन्होंने 502 शिकार किए थे।