पाकिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। डेवाल्ड ब्रेविस कंधे की मांसपेशियों में हल्के खिंचाव के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को शनिवार एक नवंबर 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी। डेवाल्ड ब्रेविस का साउथ अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान भी खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

भारत दौरे के लिए पाकिस्तान में पुनर्वास करेंगे

क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से जारी बयान में डेवाल्ड ब्रेविस के पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय शृंखला से बाहर होने की पुष्टि की है। साथ ही बताया गया है कि 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस इस महीने के अंत में होने वाले दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे से पहले पाकिस्तान में टीम के साथ रहते हुए रिहैबिलिटेशन प्रॉसेस से गुजरेगा। इस दौरे में दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं। पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए जल्द ही डेवाल्ड ब्रेविस के रिप्लेसमेंट की घोषणा की जाएगी।

अच्छी नहीं रही डेवाल्ड ब्रेविस के वनडे करियर की शुरुआत

चोटिल होने से पहले डेवाल्ड ब्रेविस ने पाकिस्तान दौरे पर सभी मैच खेले थे। हालांकि, टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 54 रन था, जो उन्होंने गद्दाफी स्टेडियम में दूसरी पारी में बनाया था। डेवाल्ड ब्रेविस के वनडे करियर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उन्होंने छह मैचों में 49 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 110 रन बनाए हैं। फिर भी, उनकी रेटिंग अच्छी बनी हुई है। टेम्बा बावुमा ने अपने हालिया ईएसपीएनक्रिकइंफो कॉलम में लिखा, ‘डेवाल्ड ब्रेविस एक खराब विकेट को भी अच्छा बना सकते हैं क्योंकि यही उनकी प्रतिभा है।’

कमजोर हुई दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम

डेवाल्ड ब्रेविस की चोट ने दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम को और कमजोर कर दिया है। हालांकि, उन्होंने दौरे के सीमित ओवरों के चरण के लिए अपने ज्यादातर ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ियों जैसे एडेन मार्करम और कगिसो रबाडा को आराम देने का फैसला किया है, लेकिन तेज गेंदबाज क्वेना मफाका और एनरिक नार्खिया की चोटों ने उनकी टीम को कमजोर कर दिया है। मैथ्यू ब्रीट्जके वनडे टीम के कप्तान हैं। मैथ्यू ब्रीट्जके ने इस साल की शुरुआत में ही अपना डेब्यू किया है। साउथ अफ्रीका क्विंटन डिकॉक पर काफी निर्भर हो सकता है। क्विंटन डिकॉक संन्यास लेने के बाद पहली बार 50 ओवर क्रिकेट खेलेंगे।

पाकिस्तान दौरे पर साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ की, जबकि मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती। दौरे का एकदिवसीय मैच फैसलाबाद में खेला जा रहा है। फैसलाबाद में आखिरी बार 2008 में पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले गए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका भारत दौरे पर जाएगा। साउथ अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत 14 नवंबर को पहले टेस्ट मैच से होगी। रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने से चूके! BBL के अलावा इस टूर्नामेंट से हुए बाहर