न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टी20 में मात देकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई। मेजबान टीम ने 225 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन पाकिस्तान केवल 179 ही बना सकी। टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रिजवान ने 24 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान रिजवान ने रन लेते हुए ऐसी गलती कर दी जिसे देखकर उन्होंने खुद सिर पकड़ लिया।

मोहम्मद रिजवान ने बिना बल्ले के लिया रन

छठे ओवर में मैट हेनरी गेंदबाजी करने आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर रिजवान ने डीप मिड विकेट की ओर गेंद को खेला लेकिन अचानक अपना संतुलन खो बैठे। इस कारण बल्ला उनके हाथ से छूट गया। वह बिना बल्ले के ही रन लेने दौड़े। पहला रन ग्लव्स से जमीन को छूकर पूरा करने की कोशिश की वहीं दूसरे रन के लिए डाइव लगा दी। रिजवान ने विकेट तो बचा लिया लेकिन रन लेते हुए बड़ी गलती कर दी।

रिजवान से हो गई गलती

पहले रन पूरा करने के लिए जब उन्होंने जमीन को छूआ तो उनका ग्लव्स न तो लाइन पर था न ही उसके अंदर। ग्लव्स लाइन के बेहद करीब था लेकिन लाइन छू नहीं सका। अंपायर ने इसे शॉर्ट रन करार दिया। रीप्ले में यह देखकर रिजवान भी हैरान रह गए। उन्होंने हंसते हुए अपना सिर पकड़ लिया। इसके दो ओवर बाद ही मोहम्मद रिजवान मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए।

तीसरे टी20 में बना बड़ा रिकॉर्ड

फिन एलेन ने 62 गेंदों पर रिकॉर्ड 16 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने बुधवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 45 रन से हराया। एलेन ने किसी एक टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी में 16 छक्के लगाने के अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

उन्होंने इस बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम पर था जिन्होंने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी।  हज़रतुल्लाह ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 162 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। 

भाषा इनपुट के साथ