Pakistan vs New Zealand 3rd T20 Playing 11ः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 नवंबर को रात 9.30 से खेला जाएगा। इस मुकाबले में अब तक दोनों ही मुकाबलों में पाक ने जीत हासिल कर इस सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया है और लगातार 11वीं सीरीज भी जीतकर साबित कर दिया है कि आखिर क्यों वो दुनिया की नंबर वन टी-20 टीम हैं।
वहीं इस आखिरी मुकाबले की बात करें तो पाक इसे जीतकर क्लीन स्विप करना चाहेगी वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला सम्मान के लिहाज से बेहद अहम है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहिन अफरीदी, बाबर आजम, फखर जमान, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवनः केन विलियम्सन, कोलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, टिम सेफर्ट, टिम साउदी, एडिम मिलने, ईश सोढी, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, कोलिन मुनरो।
[matchcode-to-post id=”pknz10312018187598″]
पहले और दूसरे टी-20 मुकाबले में भले ही पाकिस्तान को जीत मिली हो और उसने सीरीज पर कब्जा किया हो लेकिन फिर भी दोनों ही मुकाबले बेहद करीबी थे । ऐसे में यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक होगा।
न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो कप्तान केन विलियम्सन को अपनी पारी में थोड़ा और सुधार करने की जरूरत है। पिछले मुकाबले में उन्होंने 34 गेंद में 37 रन बनाए थे, वहीं मुनरो ने 25 गेंदो में ही 44 रन जड़ दिए थे। ऐसे में अगर विलियम्सन थोड़ी और तेज बल्लेबाजी करेंगे तो उसका फायदा टीम को मिलेगा।
तीसरे मुकाबले की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान की गेंदबाजों से भी सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल पिछले मुकाबले में अफरीदी ने 3 विकेट झटककर न्यूजीलैंड को खासा मुश्किल में डाला था। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम खास रणनीति के साथ उतरना चाहेगी।
पाकिस्तान की अगर बात करें तो इस टीम की सबसे मजबूत कड़ी है इसकी बल्लेबाीज, वहीं इन बल्लेबाजों के दम पर ही इस टीम ने टी-20 में अपनी बादशाहत कायम रखी है, और साथ ही 11वीं बार लगातार सीरीज पर कब्जा भी किया है।
न्यूजीलैंड की टीम की अगर बात करें तो गेंदबाजों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इस आखिरी मुकाबले में गेंदबाजों से इस टीम को और शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।
सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड की टीम हर हाल में तीसरा मुकाबला जीतना चाहेगी। ऐसे में इस टीम को अपने स्टार खिलाड़ी कोलिन मुनरो से खासा उम्मीदें होंगी। दरअसल इस टीम में अबतक मुनरो का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
शुरुआती दो मुकाबलों में मिली जीत के बाद पाकिस्तान की टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसे में अब उसकी नजर होगी कि वो इस आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर क्लीन स्विप कर इस सीरीज को जीतें। वहीं न्यूजीलैंड अपना सम्मान बचाने के इरादे से इस मुकाबले में उतरेगी।