Pakistan vs New Zealand 3rd T20 Playing 11ः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 नवंबर को रात 9.30 से खेला जाएगा। इस मुकाबले में अब तक दोनों ही मुकाबलों में पाक ने जीत हासिल कर इस सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया है और लगातार 11वीं सीरीज भी जीतकर साबित कर दिया है कि आखिर क्यों वो दुनिया की नंबर वन टी-20 टीम हैं।

वहीं इस आखिरी मुकाबले की बात करें तो पाक इसे जीतकर क्लीन स्विप करना चाहेगी वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला सम्मान के लिहाज से बेहद अहम है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवनः सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहिन अफरीदी, बाबर आजम, फखर जमान, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवनः केन विलियम्सन, कोलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, टिम सेफर्ट, टिम साउदी, एडिम मिलने, ईश सोढी, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, कोलिन मुनरो।

[matchcode-to-post id=”pknz10312018187598″]

Live Blog

Pakistan vs New Zealand 3rd T20 Playing 11, Pak vs NZ Live Updates: 

18:58 (IST)04 Nov 2018
दिलचस्प होगा मुकाबला

पहले और दूसरे टी-20 मुकाबले में भले ही पाकिस्तान को जीत मिली हो और उसने सीरीज पर कब्जा किया हो लेकिन फिर भी दोनों ही मुकाबले बेहद करीबी थे । ऐसे में यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक होगा।

18:24 (IST)04 Nov 2018
केन विलियम्सन को करना होगा बल्लेबाजी में सुधार

न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो कप्तान केन विलियम्सन को अपनी पारी में थोड़ा और सुधार करने की जरूरत है। पिछले मुकाबले में उन्होंने 34 गेंद में 37 रन बनाए थे, वहीं मुनरो ने 25 गेंदो में ही 44 रन जड़ दिए थे। ऐसे में अगर विलियम्सन थोड़ी और तेज बल्लेबाजी करेंगे तो उसका फायदा टीम को मिलेगा।

18:03 (IST)04 Nov 2018
शाहिन अफरीदी की गेंदबाजी का विकल्प खोजेगा न्यूजीलैंड

तीसरे मुकाबले की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान की गेंदबाजों से भी सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल पिछले मुकाबले में अफरीदी ने 3 विकेट झटककर न्यूजीलैंड को खासा मुश्किल में डाला था। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम खास रणनीति के साथ उतरना चाहेगी। 

17:39 (IST)04 Nov 2018
पाकिस्तान की बल्लेबाजी ही उसकी मजबूती है

पाकिस्तान की अगर बात करें तो इस टीम की सबसे मजबूत कड़ी है इसकी बल्लेबाीज, वहीं इन बल्लेबाजों के दम पर ही इस टीम ने टी-20 में अपनी बादशाहत कायम रखी है, और साथ ही 11वीं बार लगातार सीरीज पर कब्जा भी किया है।

17:21 (IST)04 Nov 2018
गेंदबाजों को निभानी होगी बड़ी जिम्मेदारी

न्यूजीलैंड की टीम की अगर बात करें तो गेंदबाजों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इस आखिरी मुकाबले में गेंदबाजों से इस टीम को और शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। 

16:59 (IST)04 Nov 2018
कोलिन मुनरो से न्यूजीलैंड को बड़ी उम्मीदें

सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड की टीम हर हाल में तीसरा मुकाबला जीतना चाहेगी। ऐसे में इस टीम को अपने स्टार खिलाड़ी कोलिन मुनरो से खासा उम्मीदें होंगी। दरअसल इस टीम में अबतक मुनरो का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

16:38 (IST)04 Nov 2018
क्लीन स्विप पर होगी पाकिस्तान की नजर

शुरुआती दो मुकाबलों में मिली जीत के बाद पाकिस्तान की टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसे में अब उसकी नजर होगी कि वो इस आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर क्लीन स्विप कर इस सीरीज को जीतें। वहीं न्यूजीलैंड अपना सम्मान बचाने के इरादे से इस मुकाबले में उतरेगी।