डेविस कप टेनिस मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से शिकस्त देने के बाद लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने कैटरीना कैफ के गाने ‘अफगान जलेबी’ पर शानदार डांस किया। बिलकुल प्रोफेशनल डांसर्स के अंदाज में डांस करते हुए दोनों ने वहां मौजूद हर एक शख्स का मूड बना दिया। लिएंडर पेस ने इस वीडियो को अपने हैंडल से शेयर किया है, जिसमें उनके साथ उनकी टीम के बाकी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और साकेत मैननी भी नाचते दिख रहे हैं। इस जीत के साथ भारत ने डेविस कप के एशिया ओशियाना जोन ग्रुप 1 से वर्ल्ड प्लेऑफ में एंट्री कर ली है और इस जीत का जश्न खिलाड़ियों ने कुछ अलग ही अंदाज में मनाया।
देखें वीडियो-
LIVE on #Periscope: Victory dance #teamindia #daviscup https://t.co/V1iDpTtczc
— Leander Paes (@Leander) July 17, 2016
सभी खिलाड़ियों को बेहद तालमेल के साथ डांस करते हुए देख कर लग रहा था कि वे इसके लिए पहले से ही तैयारी करके आए थे। रविवार को पेस और बोपन्ना की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से दक्षिण कोरियाई जोड़ी को हराया। इस जीत के बाद पेस ने डेविस कप इतिहास में सबसे ज्यादा डबल्स मैचों में जीत के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।