युकी भांबरी ने शुक्रवार (1 जुलाई) को कोरिया गणराज्य के खिलाफ आगामी डेविस कप टेनिस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि वह कोहनी की चोट से नहीं उबर पाए हैं। युकी के हटने के बाद रामकुमार रामनाथन को डेविस कप में भारत की ओर से पदार्पण करने का मौका मिलेगा। भारत एशिया-ओसियाना ग्रुप ए के दूसरे दौर के मुकाबले में कोरिया से भिड़ेगा और इस मैच का विजेता विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में जगह बनाएगा।

युकी के लिए 2015 सत्र काफी अच्छा रहा और वह शीर्ष 100 में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन सत्र के अंत से पहले कोहनी में चोट के कारण वह कुछ टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पाए। इस साल युकी ने सिर्फ सात टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने सिर्फ चार मैच जीते हैं। इस दौरान वह झुहाई चैलेंजर के सेमीफाइनल में पहुंचे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

चंडीगढ़ क्लब में 15 से 17 जुलाई तक होने वाले इस मुकाबले में अब साकेत माइनेनी भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी हैं। सोमदेव देववर्मन पैर में चोट के कारण पहले ही इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं और उनकी रैंकिंग भी 331 तक गिर गई है।

दुनिया के 147वें नंबर के साकेत और 231वें नंबर के 21 वर्षीय रामकुमार एकल मुकाबले खेलेंगे जबकि लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना युगल मुकाबला खेलेंगे। बोपन्ना और पेस की ग्रास कोर्ट पर होने वाले इस मुकाबले के लिए जोड़ी बनाई गई है जिससे कि वे रियो ओलंपिक की तैयारी कर सकें।