युकी भांबरी काफी संघर्ष करने के बावजूद 25 हजार डॉलर इनामी ह्यूस्टन कप आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस प्रतियोगिता के एकल सेमीफाइनल में अमेरिका के विल स्पेन्सर से हार गए। चोट के कारण छह महीने बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी कर रहे शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय को इस हार्डकोर्ट प्रतियोगिता में अपने गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी से 2-6, 6-4, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।
युकी को तीसरे और निर्णायक सेट में पांच बार ब्रेक प्वॉइंट का मौका मिला लेकिन वह इनमें से एक का भी फायदा नहीं उठा पाए जिसका आखिर में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। युकी ने बाद में कहा, ‘मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में अभी समय लगेगा। अच्छी बात यह है कि मैं बहुत अधिक दर्द या अपने शरीर को ज्यादा परेशानी दिये खेल सकता हूं।’
