डब्लूडब्लूई सुपरस्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना ने रेसलमेनिया 33 के दौरान रिंग में ही अपनी गर्लफ्रैंड निकी बेला को प्रपोज कर सभी को चौंका दिया। मैच खत्म होते ही सीना ने निकी को बीच रिंग में भरी आंखों से प्रपोज किया और डायमंड अंगूठी पहनाई।रविवार को रेसलमेनिया 33 के दौरान जॉन सीना और निकी बेला की जोड़ी मुकाबला मिज़ और मरीस की जोड़ी के साथ था। जॉन और निकी की जोड़ी ने मात्र 5 मिनट में ही अपने विपक्षियों को पटखनी देकर मैच जीत लिया। मैच खत्म होने के साथ ही रिंग का माहौल पूरी तरह रोमांटिक हो गया और जॉन सीना ने काफी महीनों से चले आ रहे लंबे इंतजार और अफवाह को खत्म कर दिया। उन्होंने बीच रिंग में ही निकी बेला को प्रपोज किया। मैच देखने के लिए आए दर्शकों ने इस पल का जमकर लुत्फ उठाया और तालियों के साथ दोनों को मुबारकबाद भी दिया। रिंग के बाहर जॉन सीना की मां भी मौजूद थी। सीना और निकी रिंग से बाहर आए और मां के पास जाकर उन्हें गले से लगा लिया।

इस मैच के बाद शायद अब जॉन सीना लंबे समय तक रिंग में नजर नहीं आएंगे। क्योंकि उन्होंने खुद कुछ दिन आराम करने की बात कही है। हालांकि अभी इन दोनों की शादी की ताऱीख का ऐलान नहीं हुआ है। निकी बेला भी कुछ दिनों तक अब रिंग से बाहर रहेंगी। ट्विटर पर भी दोनों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। निकी बेला को प्रपोज करने के लिए घुटनों पर झुकने से पहले जॉन सीना ने उस वक्त की यादें ताजा की, जब निकी बेला के गले की सर्जरी हुई थी। जॉन सीना ने उस भावुक लम्हें को याद करते हुए कहा, ‘जब वे तुम्हें आॅपरेशन रूम की तरफ ले जा रहे थे और तुम पूरी तरह से अपनी सेंस में नहीं थी। उस समय तुमसे बात करने का मेरे पास वह आखिरी मौका था, क्योंकि तुम आॅपरेशन रूम में चली जाती। मैंने उन्हें रोका, मैं तुम्हारे सिर की तरफ झुका और तुम्हारे कानों में धीरे से कहा, क्या तुम मुझे सुन सकती हो? तुमने कहा हां। मैंने तुमसे कहा मेरे पास तुम्हारे लिए एक सवाल है और तुमने पूछा वो सवाल क्या है? तब मैंने तुमसे कहा था हम दोनों एक दिन शादी करेंगे और तुमने अपनी हामी दी थी। मैं तुमसे एक बार फिर से वो तुम्हारी हां सुनना चाहता हूं।’

जॉन सीना और निकी बेला ने 2012 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, दोनों इस बात को खुलकर कहते रहे कि वे अभी शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए तैयार नहीं हैं। रेसलमेनिया 33 मुकाबले के दौरान मरीस ने निकी बेला को टॉन्ट भी किया कि जॉन सीना ने उन्हें अभी तक प्रपोज नहीं किया है। मेरीस ने कहा कि निकी बेला मेरे हाथ में रिंग देखकर जलती हैं।

https://twitter.com/RealMickFoley/status/848709968215887872