थाइलैंड में आयोजित इंटरनेशनल मार्शल आर्ट्स मुआथाई चैम्पियनशिप 2017 में राजस्थान के खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल के चलते भारत ने 8 पदकों पर कब्जा जमाया है। यह प्रतियोगिता बैंकॉक में 11 से 22 मार्च के बीच आयोजित की गई। इस चैम्पियनशिप में भारत सहित 80 से अधिक देशों के खिलाडि़यों ने भाग लिया। भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में कुल 13 खिलाड़ी शामिल हुए और इनमें से 4 राजस्थान से थे। इन चारों ने यहां पर पदक जीते हैं।

टीम इंडिया के कोच श्रीराम चौधरी ने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैडल (2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्राँज) पर कब्जा जमाया है। चैम्पियनशिप में हासिल दोनों गोल्ड समेत 4 मैडल अकेले जयपुर के खिलाड़ियों ने ही जितवाए हैं। आपको बता दें की राजस्थान के खिलाडि़यों ने पहली बार इस खेल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता है। इसके अलावा मिजोरम, महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से एक-एक खिलाड़ियों ने मैडल जीते। खेल के समापन समारोह में मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों व कोच श्रीराम चौधरी को थाइलैंड के डिप्टी पीएम और गवर्नर ने सम्मानित किया।

जयपुर के इन खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन:
45 किग्रा कैटगरी (गर्ल्स) में भव्या पंडित ने थाइलैंड को मात देते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा किया।
31 किग्रा कैटगरी (गर्ल्स) में जयपुर की ही शगुन शर्मा ने इंग्‍लैड की खिलाड़ी को हरा गोल्ड मैडल हासिल किया।
52 किग्रा कैटगरी (गर्ल्स) में जयपुर की खुशी शर्मा ने सिल्वर मैडल पर कब्जा जमाया।
44 किग्रा कैटगरी (ब्वॉयज) में जयपुर के कुमार शुभम शर्मा ने सिल्वर मैडल हासिल किया।

Muay thai , World junior Muay thai martial arts 2017 championship, Muay thai martial arts 2017 championship, World junior Muay thai championship, indian muay thai team, khushi sharma, sports news
चैम्पियनशिप में हासिल दोनों गोल्ड समेत 4 मैडल अकेले जयपुर के खिलाड़ियों ने ही जितवाए हैं।