भारत की अंडर 18 महिला टीम अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार (19 दिसंबर) को यहां चौथे महिला अंडर 18 एशिया कप में अपने अंतिम लीग मैच में मलेशिया को 3-1 से हराकर पूल ए में शीर्ष पर रही। दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की लेकिन भारतीय टीम बाद में दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही। मलेशिया को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी। भारत ने इसके बाद अपने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर मनप्रीत कौर के गोल से बढ़त बनाई।
मध्यांतर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे थी। भारत ने दूसरे हाफ में तेजी दिखाई और 39वें मिनट पर पेनल्टी कॉर्नर पर अपना दूसरा गोल दागा। भारत के पहले शॉट को मलेशिया की डिफेंडर ने रोक दिया लेकिन डिफलेक्शन पर पूनम ने गोल कर दिया। मलेशिया ने 40वें मिनट में नुरामिराह शकीरा के गोल से स्कोर 1-2 किया। भारत ने हालांकि 46वें मिनट में लालरेमसियामी के गोल से 3-1 की बढ़त बनाई जो निर्णायक साबित हुई।
