तीन टीमें फायर बर्ड्स, आईस डीवाज और स्टोर्म क्वीन्स मंगलवार (28 जून) से शुरू हो रहे महिला कबड्डी चैलेंज में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी। यह टूर्नामेंट एकेएफआई ने मशाल स्पोर्ट्स के साथ मिलकर शुरू किया है। फायर बर्ड्स की कमान ममता पुजारी को सौंपी गई है जबकि आईस डीवाज की अगुआई अभिलाषा म्हात्रे करेंगी। स्टोर्म क्वीन्स की कप्तानी तेजस्विनी बाई करेंगी। पहला मैच मंगलवार (28 जून) को मुंबई में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के डोम एसवीपी में खेला जाएगा जबकि फाइनल की मेजबानी पुरुष प्रो कबड्डी फाइनल के साथ 31 जुलाई को हैदराबाद में की जाएगी।