युवा रामकुमार रामनाथन यहां विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफायर में एकल वर्ग के दूसरे राउंड में चुनौती देने के बाद हार गये जबकि पूरव राजा और दिविज शरण की जोड़ी पुरुष युगल स्पर्धा के पहले ही राउंड में बाहर हो गयी। इक्कीस वर्षीय रामकुमार जर्मनी के 21वीं वरीय और दुनिया के 130वें नंबर के खिलाड़ी डेनियल ब्रैंड्स से 6-7, 6-7 से हार गए जिससे भारत की एकल क्वालीफाइंग स्पर्धा में चुनौती समाप्त हो गयी। देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी साकेत मायनेनी भी अपना पहले दौर का मैच गंवा चुके थे। 150वीं रैंकिंग पर काबिज मायनेनी फ्रांस के 23 वर्षीय त्रिस्तान लामासिने से 6-4, 6-7, 1-6 से पराजित हो गए।

पुरुष युगल क्वालीफायर में राजा और पूरव की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी जर्मनी की डस्टिन ब्राउन और जान-लेनार्ड स्ट्रफ की जोड़ी से 7-6, 4-6, 6-8 से हार गई। राजा-शरण की विम्बलडन क्वालीफायर के लिये तैयारी अच्छी थी, उन्होंने इससे पहले मैनचेस्टर और सुरबिटन में दो चैलेंजर खिताब जीते थे। युकी भांबरी इसमें भाग नहीं ले रहे क्योंकि वह कोहनी की चोट से उबर रहे हैं। युकी, मायनेनी और रामनाथन अब भारत के लिये डेविस कप मुकाबला खेलेंगे। भारत अगले महीने चंडीगढ़ में ग्रास कोर्ट पर एशिया ओसनिया ग्रुप एक मुकाबले में कोरिया की मेजबानी करेगा।