भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी वेल्स फर्गो गोल्फ चैंपियनशिप के आखिरी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और आखिर में संयुक्त 41वें स्थान पर रहे। एक समय लग रहा था कि लाहिड़ी शीर्ष दस में स्थान बना लेंगे। उन्होंने दिन की शुरुआत एक अंडर 215 से की लेकिन अंतिम दिन उन्होंने 75 का कार्ड खेला और आखिर में उनका कुल स्कोर दो ओवर 290 रहा।

फरवरी से लगातार आठ बार कट से चूकने के बाद जेम्स हान ने प्लेऑफ में राबर्टो कास्त्रो को हराकर खिताब जीता। जस्टिन रोस तीसरे जबकि रोरी मैकलाराय, फिल मिकलसन और रिकी फाउलर संयुक्त चौथे स्थान पर रहे।