रेसलर योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता गया कांस्य पदक अब सिल्वर में बदल जाएगा। इसपर भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी अपनी खुशी जाहिर की। इसके लिए सहवाग ने अलग ही अंदाज में ट्वीट किया। सहवाग ने लिखा, ‘वाह! यूएस में क्रिकेट अपग्रेड हो गया। नेहरा जी स्मार्टफोन पर अपग्रेड हो गए और अब योगेश्नर दत्त का 2012 में जीता गया कांस्य पदक सिल्वर का हो जाएगा।’ सहवाग ने यह ट्वीट मंगलवार (30 अगस्त) को किया। इसे अबतक 3 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और 1 हजार से ज्यादा लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं। दरअसल विरेंद्र सहवाग आजकल ट्विटर पर ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं। वह ज्यादातर मुद्दों पर अपनी राय देते हैं और सभी में उनका अंदाज अलग ही होता है।

इस ट्वीट में यूएस का जिक्र करते हुए सहवाग ने भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुई टी-20 सीरीज का जिक्र किया। वह सीरीज यूएस के फ्लोरिडा में हुई थी। हालांकि, दूसरा मैच बारिश की वजह से ड्रा होने पर भारत यह सीरीज 1-0 से हार गया लेकिन वहां दर्शकों का रेस्पॉन्स अच्छा मिला था। सहवाग ने आशीष नेहरा का भी जिक्र किया। दरअसल नेहरा ने हाल ही में एक नया फोन खरीदा है।

वहीं खुशी की बात यह है कि पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त का लंदन ओलंपिक में जीता गया कांस्‍य पदक सिल्‍वर में बदल गया है। लंदन ओलंपिक में सिल्‍वर जीतने वाले रूस के बेसिक कुदुखोव के डोप टेस्‍ट में फेल होने जाने के चलते यह हुआ है। योगेश्‍वर ने चार साल पहले हुए ओलंपिक में 60 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्‍य जीता था। रूसी पहलवान कुदुखोव की साल 2013 में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। हालांकि इसी महीने रियो ओलंपिक्‍स से पहले अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक कमिटी ने उनके सैंपल का दोबारा टेस्‍ट कराया था। नियम है कि किसी भी एथलीट के सैंपल का दोबारा से टेस्‍ट किया जा सकता है। वर्तमान में 10 साल तक के लिए सैंपल को रखा जाता है।

Read Also: साक्षी मलिक ने ट्विटर पर मांगा विरेंद्र सहवाग से मिलने का वक्त, मिला फ़नी जवाब