विजेंदर सिंह के ब्रिटिश ट्रेनर ली बीयर्ड ने कहा कि यह भारतीय मुक्केबाजी स्टार विश्व चैम्पियन बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वह इसी तरह ध्यान केंद्रित रखता है और अनुशासित रहता है तो वह ऐसा कर सकता है। बीयर्ड ने कहा, ‘मैंने कई मुक्केबाजों को ट्रेनिंग दी है लेकिन इसकी प्रतिभा अन्य से बेहतर है। उसने विश्व चैम्पियन बनने की सारे गुण हैं।’
विजेंदर ने अभी तक अपनी सभी छह पेशेवर बाउट तकनीकी नाकआउट के जरिये जीती हैं और उनके प्रतिद्वंद्वियों को बाउट के दौरान पूरे समय तक रुकने में भी मुश्किल हो रही है। उन्होंने हाल में बोल्टन में पोलैंड के आंद्रजेज सोल्ड्रा पर तीन राउंड में जीत दर्ज की थी।
बीयर्ड ने कहा, ‘अगर आप देखो तो उसने दो हफ्ते पहले ही बाउट लड़ी थी, यह शानदार प्रदर्शन था। पेशेवर सर्किट में इतने करीबी समय में बाउट जीतना काफी मुश्किल होता है।’