पूर्व यूरोपीय चैम्पियन और अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज केरी होप ने 16 जुलाई को यहां त्यागराज खेल परिसर में होने वाली डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप खिताब से पहले भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह को कड़ी चुनौती दी। डब्ल्यूबीसी एशियाई मुक्केबाजी परिषद के चैम्पियन केरी होप अभी वेल्स में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने 30 फाइट में से 23 में जीत दर्ज की है।

होप ने कहा, ‘मैं अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ रहा। कोई गलती नहीं करूंगा, विजेंदर सिंह मुश्किल में है।’ उन्होंने कहा, ‘वह जानता है और मैं भी जानता हूं। प्रेस कांफ्रेंस में मैंने उसकी आंखों में डर देखा था। वह जानता है कि वह मेरी लीग में नहीं है। वह अब भी एमेच्योर फाइटर लगता है इसलिये मैं उसे दिखाऊंगा कि पेशेवर मुक्केबाजी क्या है।’

होप ने कहा, ‘वह लंबे राउंड खेलने का आदी नही है। मैं उसे दबाव में लाऊंगा और वह जवाब दे देगा। 16 जुलाई को विजेंदर के प्रशंसकों को निराश होना पड़ेगा।’