उसेन बोल्ट ने बुधवार (18 मई) को कहा कि हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद वे चेक गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार हैं और उन्होंने 100 मीटर के लिए 9.8 सेकेंड को लक्ष्य बनाया है। चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में होने वाली प्रतियोगिता बोल्ट की इस सत्र में दूसरी रेस होगी। वह रियो ओलंपिक की तैयारियों में लगे हैं जहां उन्हें 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में अपने खिताब का बचाव करना है। बोल्ट ने 100 मीटर में 9.58 सेकेंड का विश्व रेकार्ड बनाया है लेकिन अभी उन्होंने 9.8 सेकेंड को लक्ष्य बनाया है। उन्होंने कहा कि मुझे 9.8 पर खुशी होगी।