गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए जब उनके प्रतिद्वंद्वी ने चोट के कारण नाम वापिस ले लिया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच को दूसरे दौर में वाकओवर मिला जब चेक गणराज्य के जिरि वेसले ने चोट के कारण नाम वापिस ले लिया। जोकोविच को भी पहले दौर में हाथ में चोट लगी थी। अब वह अर्जेंटीना के गुइडो पेला या रूस के मिखाइल याउजेनी से खेलेंगे।
महिला वर्ग में राबर्टा विंची और दो बार की विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा भी तीसरे दौर में पहुंच गए। सातवीं वरीयता प्राप्त विंची ने अमेरिका की क्रिस्टीना मैकहेल को 6-1, 6-3 से हराया। अब वह कजाखस्तान की यूलिया पुतिनेत्सेवा या जर्मनी की कारिना वितोफ से खेलेगी।
क्वितोवा का सामना 22वीं वरीयता प्राप्त उक्रेन की एलिना स्वितोलिना से होगा जिसने अमेरिका की लौरेन डेविस को 6-1, 4-6, 6-3 से हराया। दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने कनाडा के वासेक पोस्पिसिल को 7-6, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी।

