अमेरिका के 40 से अधिक सांसदों के समूह ने अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ से अपील की है कि वे पगड़ियों को लेकर सिख खिलाड़ियों के खिलाफ ‘घिसीपिटी और भेदभावपूर्ण’ नीति खत्म करे। सांसदों ने अंतराष्ट्रीय बास्केटबाल महासंघ (फिबा) के अध्यक्ष होरासियो मुरातोरी को पत्र में लिखा, सिख दुनिया भर में कई खेलों में हिस्सा लेते हैं और एक भी ऐसी घटना नहीं है जिसमें पगड़ी के कारण किसी को चोट लगी हो या नुकसान पहुंचा हो या पगड़ी ने खेल में रूकावट डाली हो।
सांसद जो क्राली और भारतीय मूल की एमी बेरा की अगुआई में कल भेजे गए इस पत्र में 40 से अधिक सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। यह पत्र अंतरराष्ट्रीय महासंघ के संभावित फैसले से पहले लिखा गया है। क्राली और एमी ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘प्रत्येक दिन फिबा इस पर फैसले को अगले दिन के लिए टाल रहा है कि सिख नहीं खेल सकते।’’
