FIFA Women’s World Cup 2019: रविवार को फीफा महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला मौजूदा चैंपियन अमेरिका और नेदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। अमेरिका को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, नेदरलैंड्स का सफर भी इस एक महीने तक चलने वाली टूर्नामेंट में शानदार रहा है। नीदरलैंड्स की समस्या यह है कि टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी का इस मैच में खेलना चोट की वजह से तय नहीं लग रहा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा। अमेरिका ने इंग्लैंड को तो वहीं नीदरलैंड्स ने स्वीडन को सेमीफाइनल में हराया था। फ्रांस के Park Olympique Lyonnais स्टेडियम में फुटबॉल के सभी प्रशंसकों की नजरें होंगी। अमेरिका की कोशिश खिताब बचाने की होगी तो वहीं नीदरलैंड्स की टीम फीफा वर्ल्ड कप की नई चैंपियन बनाना चाहेगी।
अमेरिका और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच को आप टीवी पर Sony ESPN और Sony Six चैनल पर लाइव देख सकते हैं। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv, Jio TV ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा SonyLiv की वेबसाइट पर जाकर आप मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट ले सकते हैं।

