बायर्न म्यूनिख ने यूईएफए चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में आर्सेनल को 5-1 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस मैच में बायर्न के लिए थियागो एलसांतरा ने दो गोल किए। मैच की शुरुआत 11वें मिनट में बायर्न की ओर से दागे गए गोल से हुई। यह गोल अर्जेन रोब्बेन की ओर से हुआ। इसके बाद 30वें मिनट में आर्सेनल ने गोल गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर किया। हालांकि, इस मैच में यह आर्सेनल की ओर से दागा गया एकमात्र गोल था।
इसके बाद बायर्न ने दूसरे हाफ में अपने खेल को और भी तेज करते हुए आर्सेनल को बढ़त हासिल करने का एक भी मौैका नहीं दिया और लगातार चार गोल किए।बायर्न के लिए दूसरे हाफ में रॉबर्ट लेवानडॉस्की (53वें मिनट), एलसांतरा (56वें, 63वें मिनट), थोमस मुलर (88वें मिनट) ने किए।
बायर्न के कोच कार्लो एंसेलोटी ने कहा, “हमने अच्छा प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंद्वी क्लब को गोल दागने का दूसरा मौका नहीं दिया। परिणाम बहुत महत्वपूर्ण चीज है, लेकिन हमने अपना आक्रामक खेल दिखाया।” बायर्न का आर्सेनल के खिलाफ लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण का मुकाबला सात मार्च को लंदन में होगा।
रीयाल मैड्रिड ने नपोली को हराया
रीयाल मैड्रिड ने शुरुआती गोल गंवाने के बाद वापसी करते हुए नपोली को 3-1 से हराकर लगातार सातवीं बार चैम्पियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रीयाल के लिये करीम बेंजेमा, टोनी क्रूस और केसमिरो ने गोल किये वहीं नपोली के लिए एकमात्र गोल लोरेंजो इंसिग्ने ने दागा। नपोली के लिये खेल चुके महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना भी स्टेडियम में मौजूद थे ।
