जब भी बड़े सुपरस्टार रेसलर्स का नाम लिया जाता है तो जॉन सीना का नाम सबसे आगे होता है। जॉन सीना रिंग में कई बड़े स्टार के साथ मुकाबला कर चुके हैं। जिसमें द रॉक, ट्रिपल एच, अंडरटेकर, बतिस्ता, शॉन माइकल्स जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। जॉन सीना के 16 बार विश्व चैंपियनशिप जीत चुके हैं। लेकिन जॉन सीना के लिए भी जिंदगी के सारे समीकरण एक से नहीं रहे और उन्हें भी रिंग में कई बार कई रेसलर्स ने जमकर पीटा। हम आपको बता रहे हैं वो वाक्या जब जॉन सीना रिंग में जमकर पिटे थे…

जॉन सीना vs द ग्रेट खली- सैटरडे मेन इवेंट (2007)

भारतीय रेसलर ग्रेट खली  ने जॉन सीना को रिगं में बहुत पीटा था। 12 साल पहले ग्रेट खली को खतरनाक रेसलर्स में गिना जाता था। 2 जून को खली और जॉन सीना के बीच यह मैच कुल 10 मिनट तक चला और इस मैच में खली ने जॉन सीना को बहुत पीटा था। इस मैच में जॉन सीना खली को चार-पांच पंच ही मार पाए थे  लेकिन खली ने उन्हें तबीयत से पीटा था। इस मैच में खली ने जॉन सीना को उनका फिनिशर चोक स्लैम मारकर मैच जीत लिया। जान सीना का मैच हारना काफी हैरतअंगेज रहा था।
# जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर- समरस्लैम (2014)
समरस्लैम के इस मैच में जॉन सीना के प्रशंसकों को काफी निराशा झेलनी पड़ी थी। जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच समरस्लैम 2014 में मैच देखने को मिला था।इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को कुल तीन एफ-5 और कई सारे सुपलैक्स मारकर जीत हासिल की। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को एक तरफा हरा दिया था।इसके अलावा उन्होंने एक एए भी मारा था।

यह मैच WWE के इतिहास के सबसे बड़े एक तरफा मैचों की गिनती में आता है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना का इस तरह से हारने के बाद इस मैच को एकतरफा मैच करार दिया गया था।

जॉन सीना vs द अंडरटेकर- रैसलमेनिया 34 (2018)
यह एक बहुप्रतिक्षित मैच  था जिसका इंतजार WWE यूनिवर्स काफी सालों से इंतजार कर रहा था लेकिन रैसलमेनिया 34 का यह मैच अजीब रहा।इस मैच में अंडरटेकर ने जॉन सीना को आसानी से हरा दिया था।यह मैच सिर्फ  3 मिनट ही चला था। और जॉन सीना को डेडमैन अंडरटेकर ने मात दे दी थी।