भारतीय स्टार लिएंडर पेस गुरुवार (13 अक्टूबर) को यहां अपने जोड़ीदार आंद्रे बेगेमान के साथ 125000 डॉलर ईनामी राशि के ताशंकद टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए। इससे उन्हें इस सत्र में तीसरी बार एटीपी चैलेंजर स्तर का खिताब जीतने का मौका मिला है। भारत और जर्मनी की इस तीसरी वरीय जोड़ी ने संजार फायजिएव और जुराबेक कारमोव की स्थानीय जोड़ी को सेमीफाइनल में 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। उन्हें मैच जीतने के लिए केवल 42 मिनट लगे और इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों की पांच बार सर्विस तोड़ी। इस अनुभवी भारतीय खिलाड़ी ने इस सत्र में एक भी एटीपी विश्व टूर खिताब नहीं जीता है। वह दो बार विंस्टन सलेम और सेंट पीटर्सबर्ग में उप विजेता रहे थे।