प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के दूसरे मुकाबले में यू मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स आमने-सामने हैं। इस समय मुंबई नंबर-4 और बंगाल वॉरियर्स नंबर-8 हैं। बंगाल इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे है। प्रो कबड्डी के इतिहास में जब भी मुम्बा और बंगाल आमने सामने आएह हैं, जीत मुम्बा को ही नसीब हुई है। अब तक दोनों टीम 8 बार आमने सामने आए हैं और हर बार जीत मुम्बा को ही मिली। वैसे यू मुम्बा अपने घर में आज तक नहीं हारी है। सिर्फ दो मुकाबलों में उसे टाई से संतोष करना पड़ा है और ये कारनामा दोनों बार तेलुगु टाइटंस ने किया है।
इन आंकड़ों को अगर पीछे छोड़ते हुए बंगाल को जीत दर्ज करनी है और इतिहास रचना तो बेहद शानदार खेल दिखाना होगा। इधर यु मुंबा के लिए अच्छी बात ये है कि मैच दर मैच कप्तान अनूप कुमार और राकेश कुमार की जोड़ी शानदार लय में आती जा रही लेकिन खेल में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता, यानी आज भी एक बेहद रोमांचक मैच की होगी उम्मीद।
Live Streaming देखने के लिए क्लिक करें
बंगाल ने मुम्बा को 31-27 से मात दे दी है।
8 games, 8 wins – @U_Mumba love playing @BengalWarriors! Will it be the same story tonight? #Aslipanga pic.twitter.com/Qj0dpJTLzN
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 22, 2016
.@U_Mumba continue their form off the mat as well with a healthy lead over @BengalWarriors! Use #AsliPanga NOW! pic.twitter.com/vfHRPNCcBS
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 22, 2016