स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन के 15 जनवरी 2017 को होने वाले 14वें सत्र के लिए बुधवार (20 जुलाई) से पंजीकरण शुरू हो गया। इस वार्षिक मैराथन के प्रमोटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने बुधवार (20 जुलाई) को पूर्ण रेस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। पंजीकरण की प्रक्रिया 25 नवंबर या प्रतिभागियों की क्षमता पूरी होने तक, जो भी पहले हो तब तक जारी रहेगी।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की शाखाओं पर भी 17 सितंबर या प्रतिभागियों की क्षमता पूरी होने तक, जो भी पहले हो तब तक पंजीकरण कराया जा सकता है। हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण 27 जुलाई से 26 अगस्त तक खुला रहेगा। रेस के प्रमोटर के अनुसार पूर्ण मैराथन (72.194 किमी) के लिए 5000 स्थान जबकि हाफ मैराथन (21.097 किमी) के लिए 15000 स्थान उपलब्ध होंगे।