स्पेन के विवादास्पद डिफेंडर गेरार्ड पिक ने कहा है कि वह फुटबॉल विश्व कप 2018 के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करेंगे। बार्सीलोना के इस स्टार को मैदान पर अपने प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता रहा है। रविवार (9 अक्टूबर) को अल्बानिया के खिलाफ स्पेन की 2-0 की जीत के बाद पिक ने कहा, ‘रूस में होने वाला विश्व कप राष्ट्रीय टीम के साथ मेरा अंतिम टूर्नामेंट होगा और उम्मीद करता हूं कि ये दो साल मेरे लिए काफी अच्छे रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने यह फैसला आज ही नहीं किया है, मैं इसके बारे में सोच रहा था लेकिन आलोचनाओं ने इसमें अहम भूमिका निभाई। साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका मानना है कि अगर मैं यहां नहीं होता तो बेहतर होता।’ विश्व कप 2018 तक पिक 31 साल के हो जाएंगे।