फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर राहत महसूस कर रहे नोवाक जोकोविच की निगाहें अब यहां लगातार तीसरा विम्बलडन खिताब जीतने के साथ 47 साल में कैलेंडर ग्रैंडस्लैम हासिल करने वाला पहला खिलाड़ी बनने पर लगी होंगी। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने 2011, 2014 और 2015 में विम्बलडन ट्रॉफी अपने नाम की है और इस 29 वर्षीय स्टार को रोकना मुश्किल ही है। पेरिस में एंडी मर्रे पर जीत से जोकोविच अपना 12वां मेजर खिताब हासिल करने में सफल रहे, जिससे वह राफेल नडाल से दो और रोजर फेडरर के रिकॉर्ड 17 खिताब से पांच ट्रॉफियां पीछे हैं। लेकिन नडाल कलाई की चोट के कारण इस साल के विम्बलडन में नहीं खेलेंगे जबकि सात बार के ऑल इंग्लैंड क्लब चैम्पियन फेडरर चार साल में कोई भी मेजर टूर्नामेंट नहीं जीत सके हैं।
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मर्रे 2013 में विम्बलडन चैम्पियन बने थे, जिससे वह जोकोविच के लिये एकमात्र गंभीर प्रतिद्वंद्वी होंगे। इस ब्रिटिश स्टार का जोकोविच के खिलाफ करियर रिकार्ड 10 – 24 है। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने मर्रे के खिलाफ पिछली 15 भिड़ंत में से 13 में जीत दर्ज की है और वह तीन साल पहले विम्बलडन के फाइनल में हारने के बाद ग्रैंडस्लैम के मुकाबले में उससे पराजित नहीं हुए हैं। जोकोविच के पास अभी सभी चारों मेजर खिताब हैं और वह 1969 में रॉड लावेर के बाद कैलैंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाला पहला खिलाड़ी बनने का लक्ष्य बनाये हैं। यह उपलब्धि खेल के इतिहास में सिर्फ तीन बार ही ही हासिल की गयी है।
जोकोविच सोमवार (27 जून) को ब्रिटेन के जेम्स वार्ड (विश्व रैंकिंग 177) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। वह थोड़े दबाव में लग रहे थे, उन्होंने कहा, ‘मैं आक्रामक नहीं दिखना चाहता हूं लेकिन मैं सचमुच सोचता हूं कि जिंदगी में हर चीज हासिल की जा सकती है।’ अभ्यास और इस हफ्ते की बारिश के बीच वह लंदन में अंडरग्राउंड सेल्फी के लिए पोज बनाते दिखे, वह यातायात के स्थानीय वाहनों का इस्तेमाल कर रहे थे जबकि वह रोलां गैरां में एक करोड़ डॉलर की ईनामी राशि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
जोकोविच ने कहा, ‘मैं इन पलों का लुत्फ उठाना चाहता हूं। मैं कैलेंडर स्लैम हासिल करूं या नहीं।’ वह 2009 फ्रेंच ओपन में चौथे राउंड में बाहर होने के बाद प्रत्येक ग्रैंडस्लैम के क्वार्टरफाइनल में तो जरूर पहुंचे हैं। वह 1992 में जिम कूरियर के बाद लगातार ऑस्ट्रेलियन और फ्रेंच ओपन जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। यहां तक कि फेडरर और नडाल भी इसे हासिल करने में असफल रहे थे, ये दोनों महान खिलाड़ी कैलेंडर स्लैम जीतने में भी विफल रहे थे। मर्रे जोकोविच से एक हफ्ते छोटे हैं। वह 2012 अमेरिकी ओपन और 2013 विम्बलडन खिताब के बाद तीसरी मेजर ट्रॉफी जीतने की कोशिश में जुटे हैं। वह फिर से अपने कोच इवान लेंडिल से जुड़ गए हैं जिन्होंने उन्हें दो ग्रैंडस्लैम दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी।