दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 में भाग ले चुके सिंगापुर के राष्ट्रीय पैरा एथलीट एडम कामिस को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिये महिलाओं को वेश्यावृति की ओर धकेलने और एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का दोषी पाया गया है। एडम फेसबुक के जरिये महिलाओं को भर्ती करता था। उसे महिलाओं को वेश्यावृति में डालने के 11 आरोपों और मानव तस्करी उन्मूलन कानून के तहत एक आरोप का दोषी पाया गया है। बाल तस्करी के लिए उसे 10 साल तक की जेल और 100000 डॉलर जुर्माना हो सकता है। उसे 27 जून को सजा सुनाई जाएगी। मोटरसाइकिल दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ गंवा चुके एडम के बायें हाथ को लकवा मार चुका है। उसने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों और आसियान पैरा खेलों में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व किया।
सिंगापुर के एथलीट पर महिलाओं को वेश्यावृति में धकेलने का आरोप
मोटरसाइकिल दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ गंवा चुके एडम के बायें हाथ को लकवा मार चुका है।
Written by भाषा
सिंगापुर
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अन्य स्पोर्ट्स समाचार (Othersports News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-06-2016 at 23:00 IST