हॉकी इंडिया ने दिल्ली महिला आयोग के सरदार सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के नोटिस का जवाब देने के लिये 10 सप्ताह का समय मांगा है लेकिन साथ ही भारतीय कप्तान का पूरा समर्थन करते हुए शिकायतकर्ता के इतने देर से लगाये गये आरोपों पर सवाल उठाया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती महलीवाल को लिखे पत्र में हॉकी इंडिया ने कहा कि राष्ट्रीय टीम को ओलंपिक खेलों के बाद छह देशों का टूर्नामेंट खेलना है तो वह इस मामले पर 23 अगस्त के बाद ही विस्तृत जवाब दे पायेगा।
हॉकी इंडिया ने कहा, ‘‘जब टीम ब्राजील से लौट आयेगी, तभी हम 14 जून 2016 को मिले नोटिस में आपके द्वारा बताये गये सभी तथ्यों का पता लगाकर और पुष्टि करने के बाद ही आपको विस्तृत जवाब दे पायेंगे। ’’ इसके मुताबिक, ‘‘यह स्पष्ट है कि शिकायत बहुत देर बाद दर्ज करायी गयी है। इसलिये हम सभी तथ्यों की पुष्टि करना चाहेंगे और पुष्टि करने के बाद ही आपके द्वारा जारी किये गये नोटिस का जवाब दे पायेंगे। ’’ इस महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सरदार ने उससे शादी करने का वादा करने के बाद शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था। सरदार ने इन आरोपों से इनकार किया था।