खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को उन स्थानों पर अभ्यास के लिए भेजा जा रहा है, जो ब्राजीली शहर रियो डि जनेरियो के समय क्षेत्र में पड़ते हैं। इसका मकसद पांच अगस्त से शुरू होने वाले खेलों के दौरान आसानी से परिस्थितियों से तालमेल बिठाना है। सोनोवाल ने कहा कि तीरंदाजी और निशानेबाजी जैसे खेलों में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी उत्तर अमेरिका में उसी समय क्षेत्र में अभ्यास कर रहे हैं। इससे उन्हें रियो में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘तीरंदाजी और निशानेबाजी जैसी प्रतियोगिताओं में एकाग्रता और तनाव से दूर रहने की जरूरत पड़ती है। इसलिए वे उसी समय क्षेत्र में अभ्यास कर रहे हैं।’
रियो में ओलंपिक खेल गांव 24 जुलाई को खुलेगा और भारतीय दल उसी हिसाब से इस शहर में पहुंचेगा। सोनोवाल ने इसके साथ ही कहा कि भारत इस बार सबसे बड़ा दल भेजेगा। इसमें 110 खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी तक 91 खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है और कुछ ट्रायल अभी होने बाकी हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार 110 खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। यह ओलंपिक में भारत का सबसे बड़ा दल होगा।’ क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों में 59 खिलाड़ी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे जबकि हॉकी में महिला और पुरुष वर्ग के 32 खिलाड़ी शामिल हैं। भारत ने 2012 ओलंपिक खेलों में 80 खिलाड़ी भेजे थे।