भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ताजा विश्व रैंकिंग में चार पायदान खिसककर नौंवे स्थान पर पहुंच गईं जबकि पीवी सिंधू रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बावजूद 10वें नंबर पर बरकरार है। ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में लिन डैन से हारने वाले किदाम्बी श्रीकांत को एक पायदान का लाभ मिला है और वे गुरुवार को जारी रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं।
सिंधू ने अपने से ऊंची रैंकिंग की तीन खिलाड़ियों वांग यिहान (दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी), नोजोमी आकुहारा (तीसरे) और ताई जु यिंग (सातवें) को हराकर रियो में रजत पदक जीता था। सायना शुरू में ही बाहर हो गईं और रियो में नाकआउट चरण में पहुंचने में असफल रही थीं। सायना ने स्वदेश लौटने पर घुटने की सर्जरी कराई है और करीब चार महीने तक खेल से बाहर रहेंगी।
