रूसी पोल वाल्टर येलेना इसनिबायेवा ने अपने देश के एथलेटिक्स संघ पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद विश्व एथलेटिक्स की संचालन संस्था आईएएएफ से रियो ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति मांगी है। रूसी एथलेटिक्स महासंघ की प्रवक्ता ने गुरुवार (30 जून) को बताया, ‘इसिनबायेवा ने बुधवार (29 जून) को अपना आवेदन भेजा है।’

आईएएएफ ने एथलेटिक्स में सरकार प्रायोजित डोपिंग के सबूतों के आधार पर रूस के निलंबन को इस महीने बरकरार रखा था लेकिन उसने रूस के उन एथलीटों के लिए दरवाजे खुले रखे थे जिनकी छवि साफ सुथरी है।