लंदन ओलंपिक की चैंपियन ऊंची कूद की एथलीट अन्ना चिचेरोवा से 2008 में बीजिंग ओलंपिक में जीता गया कांस्य पदक छीन लिया गया है क्योंकि दोबारा परीक्षण से पता चला है कि रूसी खिलाड़ी ने तब प्रतिबंधित दवा ली थी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने गुरुवार (6 अक्टूबर) को अपने बयान में कहा कि लंदन 2012 में स्वर्ण पदक जीतने वाली इस 34 वर्षीय एथलीट को बीजिंग में स्टेरायड टुरिनबोल के सेवन का दोषी पाया गया है। वह बेल्जियम की तिया हेलेबाउट और क्रोएशिया की ब्लांका व्लासिक के बाद तीसरे स्थान पर रही थी। बयान में यहीं नहीं बताया गया है कि इस रूसी खिलाड़ी का कांस्य पदक किसे मिलेगा लेकिन एक अन्य रूसी येलेना स्लेसारेंकों चौथे स्थान पर रही थी।