रोहन बोपन्ना ने रविवार (17 जुलाई) को भारतीय युवाओं को चुनौतीपूर्ण हालातों से निपटने के लिए फिट होने की सलाह दी क्योंकि उन्हें साकेत मायनेनी के फिटनेस के कारण नहीं खेलने से दक्षिण कोरिया के खिलाफ एशिया ओसनिया ग्रुप एक डेविस कप का चौथा मुकाबला खेलना पड़ा। मायनेनी को शुक्रवार (15 जुलाई) को गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में दूसरे एकल मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव से जूझना पड़ा था। इसके कारण बोपन्ना को चार साल बाद डेविस कप में एकल मैच खेलने के लिए बाध्य होना पड़ा लेकिन उन्होंने बाएं हाथ के चुंग होंग पर 3-6, 6-4, 6-4 की जीत से भारत को 4-0 से आगे कर दिया।
केवल मायनेनी ही नहीं बल्कि कोरिया के योंग कु लिम और सियोंग चान होंग को भी हालातों से जूझना पड़ा। उन्हें भी मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था। बोपन्ना ने मैच के बाद कहा, ‘युवाओं को अगर पांच सेट खेलने पड़ें तो खेलने के लिए फिट होना पड़ेगा। उन्हें पूरी तरह से तैयार होना होगा। सौभाग्य से हम पहले दिन 2-0 से आगे हो गए थे और कल (शनिवार, 16 जुलाई) इसे जीतने में सफल रहे थे। अगर हम एक भी मैच गंवा देते तो इनमें से एक खिलाड़ी को आज खेलने के लिए आना ही पड़ता।’
उन्होंने कहा, ‘हम सीख रहे हैं। यह तकनीकी फैसला था। कप्तान और कोच को बैठकर समझना होगा और फैसला करना होगा कि किस खिलाड़ी की (परिस्थितियों के अनुरूप) जरूरत है। हमें इन चीजों पर ध्यान लगाने की जरूरत है।’