रोजर फेडरर ने विम्बलडन की अपनी तैयारियां पुख्ता करते हुए हाले टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ट्यूनीशिया के मालेक जाजिरी को 6-3, 7-5 से हराया। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर का सामना अब बेल्जियम के डेविड गोफिन से होगा। गोफिन ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया जब उनके प्रतिद्वंद्वी उक्रेन के सर्जेइ स्टाकोवस्की ने 4-6, 7-5, 2-0 से पिछड़ने के बाद कोर्ट छोड़ दिया। जर्मनी के फिलीप कोलश्रेइबर ने क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को 6-7, 6-4, 7-5 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।