रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को हराकर मियामी ओपन का खिताब जीत लिया है। फेडरर ने खिताबी मुकाबले में स्‍पेनिश खिलाड़ी को 6-3,6-4 से सीधे सेटों में हराया है। स्विस खिलाड़ी ने इस साल तीसरी बार नडाल को हराया है। इससे पहले उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन के फाइनल और इंडियन वेल्‍स में भी नडाल के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं नडाल पांचवीं बार मियामी ओपन के फाइनल में हारे हैं और वे अभी तक एक बार भी यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हैं।

जीत के बाद फेडरर ने कहा कि उनके लिए हाल के कुछ सप्‍ताह शानदार रहे हैं। छह महीने तक चोट से बाहर रहने के बाद वापसी करने के बाद से इस पूर्व नंबर खिलाड़ी ने गजब का टेनिस खेला है। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता है। यह उनका 18वां ग्रैंड स्‍लैम था। फेडरर और नडाल के बीच मियामी ओपन के खिताबी मुकाबले का पहला सेट आठवें गेम तक बराबरी पर रहा। लेकिन इसके बाद फेडरर ने आठवें गेम में नडाल के खिलाफ बढ़त ले ली। इसके बाद अगले गेम में भी नडाल का शॉट नेट में उलझ गया और फेडरर ने 5-3 से बढ़ते ले ली। अगला गेम जीतकर स्विस खिलाड़ी ने पहला सेट 6-3 से जीत लिया।

दूसरे सेट में भी फेडरर का हर दांव कामयाब रहा और उनके शॉट का नडाल जवाब नहीं दे पाए। नडाल ने हार के बाद कहा कि किस्‍मत उनकी तरफ थी। मेरी ओर से कुछ गलतियां की गई। वहीं इस खिताबी जीत के बाद फेडरर आराम लेने की सोच रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वे अब 24 साल के नहीं है। उनकी उम्र 35 साल है। इसलिए शरीर की जरुरत को ध्‍यान रखना होगा।

रोजर फेडरर के पास अब एक बार फिर से नंबर बनने का मौका भी है। वर्तमान में उनकी रैंकिंग चौथी है। लेकिन हालिया प्रदर्शन से उन्‍हें फायदा होने वाला है। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियन ओपन में उन्‍हें 17वीं रैंकिंग दी गई थी लेकिन बावजूद इसके उन्‍होंने खिताब जीता था। इस साल वे केवल एक मैच हारे हैं। साथ ही टॉप-10 खिलाडि़यों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड इस साल अभी तक अजेय रहा है। सबसे लंबे समय तक नंबर वन के पायदान पर रहने का रिकॉर्ड भी रोजर फेडरर के ही नाम है। वे 302 सप्‍ताह तक पुरुष वर्ग में नंबर वन रहे थे।