रूसी डोपिंग स्कैंडल में दबाव झेल रही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक को अब और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा चूंकि ब्राजील पुलिस उनसे ओलंपिक टिकट घोटाले में गवाह के तौर पर पूछताछ करना चाहती है। रियो डि जिनेरियो पुलिस अधिकारी रोनाल्डो ओलिवियरा ने कहा कि जांचकर्ताओं ने एक ईमेल देखा है जो मामले के मुख्य संदिग्ध आयरलैंड ओलंपिक समिति के प्रमुख पैट्रिक हिकी ने टिकटों की गुजारिश करते हुए बाक को भेजा था। उन्होंने कहा,‘हम थामस बाक से गवाह के रूप में पूछताछ करना चाहते हैं क्योकि उनका जिक्र ईमेल में है और हम तस्वीर साफ करना चाहते हैं।’ जर्मनी के बाक रियो परालम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में नजर नहीं आए और आईओसी ने कहा कि फिलहाल उनका वहां जाने का कोई इरादा भी नहीं है।