रीयाल मैड्रिड और स्पेन की ओर से कई खिताब जीतने वाले माइकल सलगाडो ने प्रीमियर फुटसाल में खेलने के लिए तीन साल का करार किया है। दुनिया की पहली बहुदेशीय फुटसाल लीग के पहले सत्र से पूर्व इसमें खेलने की पुष्टि करने वाले वह नवीनतम वैश्विक स्टार हैं।
जिनेदिन जिदान और डेविड बैकहम की मौजूदगी वाली रीयाल मैड्रिड की सितारों से सजी ‘गैलेक्टिकोस’ टीम का हिस्सा रहे सलगाडो ने अपने करियर के दौरान चार ला लीगा, दो यूएएफा चैम्पियन्स लीग और एक इंटर कांटिनेंटल कप खिताब जीता।
इंग्लिश प्रीमियर लीग में तीन साल ब्लैकबर्न रोवर्स की ओर से खेलने वाले डिफेंडर सलगाडो ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के 53 मैचों में स्पेन का प्रतिनिधित्व किया।