ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने मंगलवार (27 दिसंबर) को स्वीकार किया कि रियो खेलों के बाद अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गयी है क्योंकि अब हर कोई चाहता है कि वह देश के लिये अधिक से अधिक उपलब्धियां हासिल करें। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के लिये भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से 30 लाख रुपये की धनराशि हासिल करने वाली सिंधु ने कहा कि जिम्मेदारियों के बावजूद वह चीजों को सरल बनाये रखने पर ध्यान दे रही हैं। सिंधु ने यहां आयोजित समारोह से इतर कहा, ‘निश्चित तौर पर जिम्मेदारियां बढ़ी हैं और अब सभी की निगाहें मुझ पर हैं कि मैं और उपलब्धियां हासिल करूं। हालांकि में खुद से कहती हूं कि मुझे अधिक दबाव नहीं लेना चाहिए। मेरा लक्ष्य अच्छा खेल बरकरार रखना है। ओलंपिक के बाद मैंने सुपरसीरीज जीती और मैं अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं।’

भविष्य के बारे में उन्होंने कहा, ‘अभी मैं कदम दर कदम आगे बढ़ रही हूं। अभी प्रीमियर बैडमिंटन लीग और सैयद मोदी टूर्नामेंट है और कुछ सुपरसीरीज प्रतियोगिताएं होनी हैं। मेरा लक्ष्य आल इंग्लैंड और विश्व चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना है।’ सिंधु एक जनवरी से शुरू होने वाले पीबीएल में चेन्नई स्मैशर्स की तरफ से खेलेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उनकी टीम इस फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, ‘इस बार हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पिछली बार भी हमार प्रदर्शन अच्छा रहा था। इस बार हमारी टीम बहुत अच्छी है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद है।’