पीवी सिंधू इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन 2017 के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई हैं। उन्‍होंने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को 21-18, 14-21, 21- 14 से हराया। फाइनल में सिंधू का मुकाबला स्‍पेन की कैरोलिना मारिन से होगा। सिंधू के पास अपनी सरजमीं पर मारिन से रियो ओलंपिक की हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। मारिन ने रियो ओलंपिक के फाइनल में सिंधू को हराकर गोल्‍ड मेडल जीता था।

दिल्‍ली के सिरी फॉर्ट स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लैक्‍स में सिंधू और ह्यून के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। 76 मिनट तक चले मुकाबले में लेकिन रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधू ने कोरियाई खिलाड़ी के हरेक शॉट पर करारा जवाब दिया। सिंधू ने पहला गेम 21-18 से जीतकर बढ़त बनाई लेकिन दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी ह्यून ने अगला गेम जीतकर बराबरी हासिल कर ली। कोरियाई खिलाड़ी ने दूसरा गेम 21-14 से जीता।

तीसरे और निर्णायक गेम में सिंधू ने शुरुआत से ही बढ़त ले ली। उन्‍होंने चार पॉइंट की बढ़त ली और इसके बाद कोरियाई खिलाड़ी को पहला पॉइंट दिया। उन्‍होंने अपनी बढ़त को ब्रेक तक 11-4 तक पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद ह्यून ने वापसी की कोशिश करते हुए लगातार चार पॉइंट अर्जित किए। लेकिन सिंधू ने तुरंत संभलते हुए स्‍कोर 15-11 कर दिया। इसके बाद तो भारतीय खिलाड़ी ने विपक्षी को कोई मौका नहीं दिया।

सिंधू ने भारत की साइना नेहवाल को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधू ने 47 मिनट चले मैच में साइना को लगातार दो सेटों में 21-16, 22-20 से मात दी थी। वहीं ह्यून ने गत विजेता थाईलैंड की रात्‍चानोक इंतानोन को हराया था। कोरियाई खिलाड़ी ने क्‍वार्टर फाइनल का मैच 21-16, 22-20 से जीता था।

सिंधू ने पिछले एक साल में जोरदार प्रदर्शन किया है और इसके चलते वह कॅरियर की टॉप रैंकिंग पर हैं। रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट पीवी सिंधू इस समय रैंकिंग में छठे पायदान पर हैं। रियो के बाद उन्‍होंने 2016 में चाइना ओपन के रूप में अपनी पहली सुपर सीरीज भी जीती थी। इस साल उन्‍होंने सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता है। हालांकि ऑल इंग्‍लैंड टूर्नामेंट में वे जल्‍द ही बाहर हो गई थीं।