प्रो कबड्डी सीजन 4 के लाइव अपडेट्स में आज दो बड़े मुकाबले होने हैं। फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स आमने-सामने हैं, तो वहीं तीसरे स्थान के लिए तेलुगु टाइटन्स और पुनेरी पलटन के बीच मैच खेला जाएगा। लीग मैच में तेलुगु टाइटन्स लगातार 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। जहां उसे जयपुर पिंक पैथर्स के हाथों से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ लीग स्टेज में पुनेरी पलटन ने 14 मैचों में 6 में जीत हासिल की और दो मैच ड्रॉ खेले थे। आखिरी लीग मैच में यू मुम्बा को पछाड़ कर पलटन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। जहां उसे पटना के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। आज दोनों टीमों में जो यह मैच जीतेगा वो सीजन चार की तीसरे नंबर की टीम बनेगी।
Live Updates:
पलटन 40-36 से मैच आपने नाम कर लिया है।
.@PuneriPaltan are fighting back! They now have a slender lead in the Matchday Panga! Tweet with #FinalPanga! pic.twitter.com/TGAqpaOh5n
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 31, 2016
It’s the final Matchday Panga of the season! Tweet with #FinalPanga NOW to help your team win! pic.twitter.com/16ICW4Ut9p
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 31, 2016