जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग में रविवार (17 जुलाई) को यहां पुणेरी पल्टन को 33-27 से हराया। शनिवार (16 जुलाई) को मेजबान बंगाल वारियर्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी वाली पहले सत्र की चैम्पियन जयपुर की टीम मध्यांतर तक 17-9 से आगे थी जिसके बाद उसे जीत दर्ज करने में अधिक परेशानी नहीं हुई। दूसरी तरफ एक अन्य मुकाबले में गत चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने वारियर्स को 33-27 से हराया। दस मैचों में आठवीं जीत से पटना की टीम का सेमीफाइनल में जगह बनाना लगभग तय हो गया है।
Live Updates
जयपुर पिंक पैंथर्स 30-22 के स्कोर से पुनेरी पलटन के मात दे दी है।
Pangebaaz fans, it’s time to take #AsliPanga and win the Matchday Panga for your favourite teams! Tweet NOW! pic.twitter.com/oTydVdYvPz
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 17, 2016
.@JaipurPanthers have roared ahead in the #PUNvJAI Matchday Panga! Come on @PuneriPaltan, Gheun Tak! #AsliPanga pic.twitter.com/IFEIIuFdIX
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 17, 2016