प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के दूसरे मैच में दबंग दिल्ली और यू मुम्बा आमना-सामना हुआ। दिल्ली सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है पर यू मुम्बा के लिए अब भी अंतिम चार में जगह बनाने का यह आखिरी मौका था, जिसका टीम ने बखूबी फायदा उठाते हुए जीत हासिल की। बता दें इन दोनों टीमों के बीच खेले गए सात मुकाबलों में मुम्बा ने छह मैच अपने नाम किया है वहीं दिल्ली के हाथ बस एक ही जीत लगी है। भारत के नक्शे में मुम्बा के 60% समर्थक हैं वहीं दिल्ली को 40% ही समर्थन मिला है।
Live Updates:
मुंबा ने 38-34 से जीता मैच
.@U_Mumba have dominated @DabangDelhi in #ProKabaddi! Can they continue that dominance on Delhi’s turf? #AsliPanga pic.twitter.com/tmM8OarSCw
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 27, 2016
@ProKabaddi @U_Mumba @PuneriPaltan #AsliPanga
— Aarav Vora (@aaravrocks) July 27, 2016