प्रो कबड्डी सीज़न 4 के आज के मैच में बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला तेलुगु टाइटंस से होना है। बंगाल लेग के पहले दिन मेहमान टीम ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर सबको चौंका दिया था। दूसरे दिन टीम को पटना पाइरेट्स के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। तेलुगु टाइटंस इस समय नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 29 अंक लेकर चौथे नंबर पर चल रही है। वहीं बंगाल वॉरियर्स 10 मैचों में सिर्फ 2 जीत 7 हार और एक ड्रा के साथ सिर्फ 17 अंक लेकर सबसे नीचे आठवें नंबर पर चल रही है।

दोनों टीमों के बाच 34-34 के स्कोर पर मैच टाई रहा हो गया है।