पटना पाइरेट्स स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में शनिवार (23 जुलाई) को  यहां पुणेरी पल्टन को 31-28 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। प्रदीप नारवाल ने पाइरेट्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया और 12 टच प्वॉइंट बनाए। बाजीराव होदागे ने रक्षण में अच्छा खेल दिखाया और टैकल से पांच अंक बनाए। पुणे की तरफ कप्तान दीपक हुड्डा (आठ अंक) और अजय कुमार (छह अंक) ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। पाइरेट्स की यह 12 मैचों में नौवीं जीत है और इससे वह 47 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है। पुणे के 12 मैचों में 32 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है।