अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने कहा है कि 15 जुलाई से शुरू हो रहे अनधिकृत प्रीमियर फुटसाल टूर्नामेंट गैरजरूरी मुद्दे पैदा करेगा। एआईएफएफ ने अपने राज्य संघों को सलाह दी है कि उनके अंतर्गत आने वाले कोई खिलाड़ी प्रीमियर फुटसाल से नहीं जुड़े। दास ने कहा है कि कोई घरेलू फुटबालर अनधिकृत लीग में हिस्सा नहीं लूंगा।
दास ने कहा, ‘एआईएफएफ ने फीफा और इसके सभी हितधारकों को सूचित किया है कि यह अनधिकृत लीग है क्योंकि भारत में फुटसाल की संचालन संस्था भी एआईएफएफ ही है। इस तरह के अनधिकृत टूर्नामेंट गैरजरूरी मुद्दे खड़े रहेंगे जिसमें अखंडता अहम मुद्दा है। हमारे सभी हितधारक इसे समझते हैं और इसे ध्यान में करते हुए कार्य करेंगे। हमें कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘मुझे विभिन्न सूत्रों से पता चला है कि प्रतियोगिता को लेकर कई मुद्दे हैं। मैंने कई सूत्रों से सुना है कि डेको जैसे अधिकांश खिलाड़ियों को भुगतान नहीं किया गया है और उन्होंने भारत आने से इनकार कर दिया है।’ दास ने इन खबरों पर हैरानी जताई कि कथित तौर पर भारतीय फुटसाल संघ द्वारा चुनी टीम पैराग्वे में 11 जुलाई से शुरू हो रहे अंडर 17 फुटसाल विश्व कप में हिस्सा लेगी।
उन्होंने कहा, ‘हमें पैराग्वे में अनधिकृत फुटसाल विश्व कप की कोई जानकारी नहीं है और नहीं पता कि भारत से किसी टीम को भेजा जा रहा है या नहीं।’ दास ने साथ ही कहा कि एआईएफएफ जल्द ही अधिकृत फुटसाल लीग के लांच की घोषणा करेगा।