प्रीमियर फुटसाल ने सोमवार (11 जुलाई) को कहा कि उसे टूर्नामेंट शुरू करने के लिए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की स्वीकृति और मान्यता की जरूरत नहीं है और वह 15 जुलाई को होने वाले टूर्नामेंट का आयोजन तय समय पर ही कराएगा। एआईएफएफ ने कहा कि था कि गैर मान्यता प्राप्त प्रीमियर फुटसाल से गैर जरूरी मुद्दे उत्पन्न हो जाएंगे और उन्होंने इस टूर्नामेंट के कायम रहने के बारे में भी गंभीर आशंकाएं व्यक्त की थी। उन्होंने प्रीमियर फुटसाल को मान्यता देने से इनकार करते हुए कहा था कि वह देश में फुटबॉल और फुटसाल की एकमात्र संचालन संस्था है।

प्रीमियर फुटसाल ने सोमवार (11 जुलाई) को इसका जवाब देते हुए कहा कि उसका एआईएफएफ से कुछ लेना देना नहीं है और उसे टूर्नामेंट का आयोजन कराने की कानूनी रूप से अनुमति है। प्रीमियर फुटसाल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘प्रीमियर फुटसाल एक अर्ध पेशेवर और निजी लीग है और वह भारतीय फुटसाल संघ (एफएआई) के साथ मिलकर की जा रही है जिसे एसोसिएशन मुंडियाल डि फुटसाल (एएमएफ) से मान्यता मिली हुई है। प्रीमियर फुटसाल को एएमएफ का तकनीकी सहयोग मिला हुआ है जो 1971 से फुटसाल की विश्व संचालन संस्था है।’

उन्होंने कहा, ‘वैश्विक रूप से एएमएफ और फीफा दोनों चल रही हैं। एफएआई ही एकमात्र मान्यता प्राप्त एकमात्र खेल संस्था है जो भारत में फुटसाल के विकास की ओर काम कर रही है और ऐसा पिछले आठ वर्षों से हो रहा है।’